HBD: निधन के बाद भी नहीं दिखाया एक्ट्रेस का चेहरा

author-image
New Update
HBD: निधन के बाद भी नहीं दिखाया एक्ट्रेस का चेहरा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदी और बंगाली सिनेमा की मशहूर अदाकार सुचित्रा सेन अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं। 6 अप्रैल 1931 को बांग्लादेश के पाब्ना में पैदा हुईं सुचित्रा की बेटी मुनमुन सेन और नातिन राइमा सेन और रिया सेन भी जानी मानी अदाकारा हैं। लंग इंफेक्शन की वजह से एक महीने तक इलाज के बाद 17 जनवरी 2014 में दुनिया छोड़ गईं। कहते हैं कि इलाज के दौरान भी अपना चेहरा ढंककर रखती थी। उनकी इस चाहत का मान अंतिम संस्कार के समय भी रखा गया। निधन के बाद भी घरवालों ने उनका चेहरा किसी को नहीं दिखाया, यहां तक कि अंतिम संस्कार के समय भी चेहरा पूरी तरह से ढंक कर रखा गया था।