/anm-hindi/media/post_banners/zzybkGPCLItEBLezEgIP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शहनाज गिल बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद से ही इंटरनेट पर राज कर रही हैं। शहनाज बिग बॉस के बाद वेट ट्रांसफॉर्मेशन से गुज़री और इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं। आज सोशल मीडिया पर उनके करोड़ों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते है। हाल ही में मिस गिल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने समर फैशन लुक से खूब सुर्खियों बटोरती नजर आईं। लुक की बात करें तो इस दौरान शहनाज गिल व्हाइट शर्ट के साथ बूट कट ब्लू डेनिम में काफी स्टनिंग दिखीं। इस ड्रेसअप के साथ उन्होंने क्रॉस स्टाइल पर्स कैरी किया और ब्लैक बूट पेयर किए।
शहनाज के फोन के वालपेपर वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। सिद्धार्थ का हाथ शहनाज के हाथ के ऊपर। इस तरह से शहनाज ने सिद्धार्थ की यादों को सहेज कर अपने पास रखा हुआ है।'
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)