संजय सिंह : 'यह हिंदुस्तान की सबसे बुद्धिहीन सरकार है'

author-image
New Update
संजय सिंह : 'यह हिंदुस्तान की सबसे बुद्धिहीन सरकार है'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एमसीडी बिल पर चर्चा करते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार यह कहना चाहती है कि यह हिंदुस्तान की सबसे बुद्धिहीन सरकार है। सात सालों तक यह सत्ता में रहे तब इन्हें एमसीडी के एकीकरण का ज्ञान नहीं आया। पंद्रह साल बीजेपी एमसीडी में रही तब इन्हें एमसीडी के एकीकरण का ज्ञान नहीं आया। इन्होंने एमसीडी को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया, तब एकीकरण का ज्ञान नहीं आया।