/anm-hindi/media/post_banners/m0hdiQU4uExPfDZaScT1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दसवीं' को सुर्खियों में हैं। मगर इस बार एक्टर की चर्चा फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हाल ही में दसवीं की स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुए वीडियो को लेकर हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक पैप्स की ओर वेव करते हैं और हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं। इसके बाद वो अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते हैं, तभी फोटोग्राफर्स को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है कि ऑटो वाले आपके साथ फोटो खिंचवाने आए हैं। पैप्स ऐसा कई बार दोहराते हैं, और कहते हैं कि रिक्शे वाले आपके साथ फोटो लेने के लिए आए हैं। ये सुनने के बाद अंत में अभिषेक रुक जाते हैं और पैप्स की ओर रिएक्ट करते हुए कहते हैं, 'ऐसा बोलते हैं'। इस पर फोटोग्राफर का जवाब आता है, 'नहीं सर'। अंत में अभिषेक बच्चन को सभी ऑटो वालों से शुक्रिया कहते हुए देखा जा सकता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)