New Update
/anm-hindi/media/post_banners/y7sAbquMN5s7xk9lTn6v.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार रॉबर्ट डावनी जूनियर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रॉबर्ट डावनी जूनियर की फैन फॉलोइंग विदेश के साथ ही साथ अपने देश में भी देखने को मिलती है। हो सकता है कि बहुत से दर्शक रॉबर्ट डावनी जूनियर को उनके असली नाम से नहीं बल्कि आयरन मैन के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉबर्ट डावनी जूनियर सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन के लिए पहली पसंद नहीं थे। दरअसल आयरन मैन के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज थे। याद दिला दें कि रॉबर्ट डावनी जूनियर उस वक्त तक सिनेमा का बड़ा नाम नहीं थे। ऐसे में मेकर्स को आयरन मैन किरदार के लिए एक बड़ा नाम चाहिए था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)