एएनएम न्यूज़ का असर: खबर प्रकाशित होते ही कूड़ेदान हुआ साफ

author-image
New Update
एएनएम न्यूज़ का असर: खबर प्रकाशित होते ही कूड़ेदान हुआ साफ

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी: रविवार को बाराबनी प्रखंड के दोमहानी ग्राम पंचायत अंतर्गत दोमहानी बाजार के रिहायशी क्षेत्र में कूड़े से भरे कूड़ेदान की खबर हमारे माध्यम से प्रकशित हुई थी। खबर प्रकाशित होने के बाद ही सोमवार सुबह माइन बोर्ड ऑफ हेल्थ द्वारा कूड़ेदान की सफाई की गई।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि गंदगी और बदबू के कारण यहाँ रहना बहुत मुश्किल हो गया था। खबर प्रकाशित होते ही कूड़ेदान की सफाई हो गई इसके लिए उन्होंने हमारे न्यूज का धन्यवाद दिया।