अरमान अंसारी को नही मिला अभी तक इंसाफ, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

author-image
New Update
अरमान अंसारी को नही मिला अभी तक इंसाफ, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी पुलिस हिरासत मामले में अरमान अंसारी नाम के युवक की मौत के मामले में अभी तक आरोपियों पर कोई खास सजा नहीं हो पाई है। करीबन 10 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं उनके परिवार वाले और आज आसनसोल से एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता दानिश अजीज के नेतृत्व मे बराकर स्टेशन रोड के अरमान अंसारी के घर के निकट भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस कर्म में उनके उनके पिता ने कहा कि अभी तक दोषियों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और उनकी मांग रही जो पुलिस ऑफिसर इस मामले में लिप्त उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाए। और एआईएमआईएम नेता दानिश अजीज ने कहा कि जो भी पुलिस ऑफिसर इस मामले में दोषी है उन्हें जल्द से जल्द नौकरी से बर्खास्त किया जाए वरना जल्द ही 1 हफ्ते के अंदर कोलकाता के सीआईडी कार्यालय में धरना देंगे और साथ ही जस्टिस फॉर अरमान अंसारी के अभी तक की रिपोर्ट को तलब भी करेंगे और उनके पूरे परिवार के साथ जस्टिस फॉर अरमान अंसारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।