इस मैच में जो हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा : अजय जडेजा

author-image
Harmeet
New Update
इस मैच में जो हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा : अजय जडेजा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया कि वह इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान नहीं संभालेंगे और उन्होंने अपनी जगह रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया। लेकिन जब आईपीएल 2022 का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेला और इस मैच के दौरान सीएसके की टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो धोनी ही फील्ड प्लेसमेंट करते दिखे और गेंदबाजी कौन करेगा इसका फैसला भी वही लेते दिखे। इस को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अजय जडेजा ने जो कहा वह माही फैन्स को रास नहीं आ रहा है।



जडेजा ने मैच के बाद कहा है कि, 'जितना खेल मैंने देखा है, ये गलत है, इसमें कोई शक नहीं है। मेरे से बड़ा धोनी का कोई फैन नहीं है, जो उनका टेम्परामेंट है, जो वह चीजें करते हैं, दो ही मैच हुए हैं और अगर आपने कप्तानी छोड़ दी है, नए कप्तान को कमान थमा दी है, अगर यही आखिरी मैच होता और करो या मरो वाली बात होती, तो वह ऐसा करते तो समझ में आता।' साथ में यह भी कहा कई बार आप कमान अपने हाथ में ले लेते हैं कि मेरी जरूरत है तो समझ आता है, लेकिन दूसरे ही मैच में जो देखने को मिला और मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि रविंद्र जडेजा की बात है। मैं उनकी तरफदारी नहीं कर रहा हूं। लेकिन एक क्रिकेट फैन के तौर पर कि जडेजा बाउंड्री पर खड़े थे। इस दौरान आप पूरा गेम चलाते रहे। माही बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन इस मैच में जो हुआ वह मुझे अच्छा नहीं लगा।'