टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने शेयर किया एक वीडियो

author-image
New Update
टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने शेयर किया एक वीडियो

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इसके जरिए पुलिस ने अपने शहीदों को याद किया है। वीडियो को 'द अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स' का नाम दिया गया है, जो 57 सेकंड का है। इसमें एक गीत भी जोड़ा गया है, जिसके बोले हैं- 'वो आज भी जिंदा है मर के भी फिजाओं में, बस मार देने से कोई मुर्दा नहीं होता, हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करे तो चर्चा नहीं होता। वीडियो में दिखाया गया है कि एसपीओ इश्फाक अहमद के घर आतंकी जबरन घुस जाते हैं। वह एसपीओ और उसके भाई उमर जान की हत्या कर देते हैं। आए दिन आतंकी शांति से रहने वाले कश्मीर के लोगों को निशाना बना रहे हैं। कश्मीर ने करीब 20 हजार लोगों को टारगेट किलिंग में गंवा दिया है। अब समय में हम इसके खिलाफ बोलें। अपनी चुप्पी को तोड़ें। हम देखेंगे, हम कश्मीर हैं।