ठगी का शिकार हुईं ये एक्ट्रेस

author-image
New Update
ठगी का शिकार हुईं ये एक्ट्रेस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर खबर आती हैं कि स्टार्स धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। अब ताजा मामला एक्ट्रेस रिमी सेन का है जिनके साथ फ्रॉड हुआ है। रिमी सेन ने एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजनेसमैन ने उनके साथ 4.14 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिमी सेन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह आरोपी से अंधेरी के गोरेगांव में मिली थी। इसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। उसने खुद को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन रौनक जतिन व्यास बताया था। वह अपनी एलईडी लाइट कंपनी खोलना चाहता था और उसने अपना प्लान उन्हें बताया। इसके बाद इंवेस्टमेंट करने का ऑफर दिया और मुनाफे में 40 फीसदी रिटर्न करने का वादा किया। इस पर उन्होंने उनकी कंपनी में पैसा लगा दिया। निवेश करने के बाद उन्हें पैसे मिले और ना ही फायदे की रकम मिली।