स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईपीएल 2022 के 6ठें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से मात देकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस मैच में लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 20 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। हसरंगा को उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।