देश में दर्ज हुए 1225 नए कोरोना मामले

author-image
New Update
देश में दर्ज हुए 1225 नए कोरोना मामले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर अब खत्म हो गया है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1225 नए केस सामने आए हैं। 1594 लोग डिस्चार्ज हुए और 28 लोगों की कोरोना से मौत हुई।एक्टिव केस की संख्या घटकर 15000 से भी कम है। वहीं 184 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 30 लाख 24 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14,307 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 129 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 89 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।