बराकर में भी अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
बराकर में भी अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर फाडी पुलिस ने गस्त के दौरान भांगा पूल के पास एक संदिग्द को अवैध पाइप गन के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार बराकर फाडी के एएसआई संदीप मुखर्जी बराकर डिशेरगढ़ रोड स्थित रात्रि गश्ती के दौरान भांगा पुल के पास सुनसान सड़क पर संदिग्द अवस्था मे सत्यजीत घटक उर्फ रोहित घटक पिता सुबोध घटक सबनपुर ग्राम निवाशी युवक को जांच के दौरान पकड़ा। इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा ओर एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पकड़े गए आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत कुल्टी थाना में मामला दर्ज कर आसनसोल न्यायालय के भेजा गया है।