/anm-hindi/media/post_banners/tGXFJW1v9MFPOpu7PhRT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर जगदीप का जन्मदिन 29 मार्च को मनाया जाता है। जगदीप बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार थे, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से हिंदी सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी और दर्शकों के दिलों को भी जीतने में कामयाब हुए थे। जगदीप मूवी में अपने अलग किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाने थे। जगदीप का जन्म 29 मार्च वर्ष 1939 को मध्य प्रदेश के दतिया में हुआ था। उनका रियल नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था। जगदीप को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था, यही वजह थी जो उन्होंने छोटी उम्र में ही मूवीज में एक्टिंग करना शुरू कर चुके थे। जगदीप ने बाल कलाकार के तौर मशहूर निर्माता-निर्देशक बीआर चोपड़ा की मूवी 'अफासना' से एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर को शुरू किया था। फिल्म अफासना वर्ष 1951 में आई थी। जगदीप ने अपने पूरे मूवीज करयिर में 400 से अधिक मूवीज में काम किया था। बीते साल हिंदी सिनेमा के इस सितारे मे दुनिया को अलविदा बोल दिया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)