New Update
/anm-hindi/media/post_banners/XugfI4up1sb5gcdisdxy.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: मंगलवार को बराकर स्टेशन रोड हाजी नाबी नगर में सीएससी बाल विद्यालय का बराकर ब्रांच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह मे ऑनलाइन सीएससी बाल विद्यालय के प्रधान सलाहकार डॉक्टर पीयूष गुप्ता, सीएससी के स्टेट हेड अरूप दा, सीएससी डिस्टिक मैनेजर प्रशांत राउत उपस्थित थे। इस दौरान सीएससी बाल विद्यालय बराकर ब्रांच के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ अंसारी ने बताया कि सीएसी बाल विद्यालय बराकर ब्रांच द्वारा बच्चों को किफायती दरों में एवं अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही सर्टिफाइड टीचरों द्वारा बच्चो को शिक्षा दी जाएगी ताकि कम कीमतों पर उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)