देश में आए कोरोना के 39,361 नए मामले, 416 लोगों की हुई मौत

author-image
New Update
देश में आए कोरोना के 39,361 नए मामले, 416 लोगों की हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,11,262 हो गई है। 416 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,967 हो गई है। 35,968 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,79,106 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,11,189 है।