एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रूस के तोपों से किए जा रहे हमलों एवं हवाई बमबारी के कारण यूक्रेन के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि इससे आम नागरिकों की मौत हो रही है और अन्य लोग शरणस्थलों की खोज में हैं तथा जीवित रहने के लिए भोजन एवं पानी की तलाश कर रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने गुस्से में रूस को चेतावनी दी है कि वह लोगों के बीच अपने ही प्रति गहरी नफरत बो रहा है। शनिवार को ह्यूमन कॉरिडोर के जरिए यूक्रेन से कुल 5,200 लोगों को निकाला गया है। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक के अनुसार, 10 ह्यूमन कॉरिडोर सफल रहे। यूक्रेन के मीडिया आउटलेट द कीव इंडिपेंडेंट ने बताया कि 4,000 लोग मारियुपोल छोड़ने में सफल हुए है।