मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

author-image
New Update
मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और मालदीव एक-दूसरे द्वारा जारी किए कोविड-19 रोधी टीकों के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता देने पर शनिवार को राजी हो गए। इस कदम से दोनों देशों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। यहां वार्ता के बाद मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान सफलता की कहानी लिखने के लिए मालदीव को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 प्रमाणपत्रों को आज परस्पर मान्यता देने से भारत और मालदीव के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। भारत मालदीव के लिए पर्यटकों का शीर्ष स्रोत रहा है।