/anm-hindi/media/post_banners/KDlwK6jsu3b87kbeXBle.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार भी फैंस के दिलों पर दस्तक देने सिनेमाघरों पर आने वाले हैं। कुछ समय बाद ही उनकी फिल्म 'हीरोपंती 2' रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले इस फिल्म का गाना 'दफा कर' रिलीज हो गया है। इस गाने में टाइगर के लुक को देख फैंस उनकी बहुत तारीफें कर रहे हैं। इसी के साथ तारा सुतारिया के जुल्मी डांस मूव्स को भी फैंस खूब एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि ये मूवी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। जिसका फैंस बहुत दिनों से इंतजार कर रहे हैं। 'दफा कर' गाने में टाइगर एक तरफ अपनी जीत का जश्न मनाते दिखे हैं, तो वहीं तारा हाथ में दारू की बोतल लिए झूम रही हैं। गाने में तारा पूरी बोतल गटक कर अपनी नखरीली अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं। बता दे इस गाने की थीम का कॉन्सेप्ट हेलोवीन थीम पर आधारित है। इसी वजह से सॉन्ग की सारी क्राउड डरावने लुक में नजर आ रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)