अब तेज धूप के साथ करना होगा गर्म हवाओं का सामना

author-image
New Update
अब तेज धूप के साथ करना होगा गर्म हवाओं का सामना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार मार्च में ही पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हैं। जो लोग मार्च मिड से लेकर अप्रैल तक पंखे से काम चला लेते थे, अब उन्हें अपने एसी-कूलर की सर्विस मार्च में ही करवानी पड़ गई है। चिलचिलाती धूप की वजह से दिन में बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है। पूरे उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में यही हाल है। पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में ही मौसम खुशनुमा हो रहा है। हालांकि, वहां के हिसाब से भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक अगले दो दिन तक राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और राजस्थान में तेज हवाएं चलेंगी।