/anm-hindi/media/post_banners/Cm89rAquZNGKthRTSCTf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राखी सावंत को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। वह कुछ न कुछ करती रहती हैं ताकि उन्हें चर्चा में आने में देर न लगे। अब राखी सावंत ने अनन्या पांडे की ड्रेस को कॉपी किया है। हालांकि उनका यह लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है। राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अनन्या पांडे जैसी ड्रेस पहने कार से उतरती नजर आ रही हैं। राखी सावंत के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने सेक्विन ड्रेस के साथ ग्लिट्री मेकअप भी कर रखा है। साथ ही ग्लिटर वाला मैचिंग हेयरबैंड लगाए, मैचिंग ईयरिंग और मैचिंग हील्स के साथ जलवा बिखेरती देखी गई हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो ते ही इंटरनेट पर छा गया है। राखी सावंत ने इस फैशन इवेंट शो में जो ड्रेस पहनी थी। वो बिल्कुल बीते दिनों अनन्या पांडे और मलाइका अरोड़ा के जरिए कैरी की गई ड्रेस से मैच खाती है। इस तरह लोग राखी को कॉपी कैट बताते हुए उनपर निशाना साधते देखे जा रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)