स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा पर सियासत जारी है। गुरूवार को सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा ग्रस्त इलाके का दौरा किया है। बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जो बीरभूम में हुआ वो बताता है कि पश्चिम बंगाल में कलम की जगह मुसलमानों के हाथों में बम थामा दिये गए। ओवैसी ममता बनर्जी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि बंगाल सरकार हिंसा रोकने में नाकाम है।