टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया में ज्वाइंट एक्शन कमिटी द्वारा 28 और 29 मार्च को किए जाने वाले हड़ताल को लेकर कुनुस्तोरिया क्षेत्र कार्यालय के बाहर एक बैठक की गई थी। माकपा द्वारा आम हड़ताल का आह्वान किया गया है। इसी को लेकर आज की सभा की गई। इस दिन ईसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन देखा गया। बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया। इनमें सीटू नेता जीके श्रीवास्तव आई एनटीयूसी के चंडी बनर्जी सलीमुद्दीन अंसारी एआईटीयूसी के अमर सिंह गोविंद राउथ शंभु चौधरी सहित तमाम श्रमिक संगठन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आज की सभा के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए एआईटीयूसी नेता आर सी सिंह ने कहा कि जबसे कोयला उद्योग का राष्ट्रीय करण किए गया था तबसे खान श्रमिकों के लिए जैसे राम राज्य आ गया हो।
उन्होंने कहा कि जब कोयला उद्योग निजी हाथों में था तब कोयला मजदूरों को कोई सहूलियत नहीं मिलती थी। आरसीसिंह ने कहा कि लगातार आंदोलन करने के कारण आज कोयला उद्योग के श्रमिको का वेतन किसी भी संस्थान के कर्माचारियों से ज़्यादा है। आर सी सिंह ने राज्य की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां पुरे ईसीएल में सिर्फ 40 हज़ार श्रमिक काम करते हैं जबकि ममता बनर्जी कहती है कि एक देउचा पचामी में ही 5 लाख लोगों को रोज़गार देंगी। उन्होंने कहा की जो हड़ताल बुलाई गई है वह कोयला खदान को बचाने के लिए की जा रही है जबकि ममता बनर्जी की पार्टी इस हड़ताल का विरोध कर रही है।