स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नाटो मुख्यालय में औपचारिक रूप से बैठक शुरू हो गई है। अगले पांच घंटों तक तीन बैठकों के जारी रहने का अनुमान है। बीच में तीन बार फोटो सेशन का कार्यक्रम भी रखा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन नाटो मुख्यालय में ही लंच करेंगे। यहां पर सभी नाटों देशों के प्रतिनिधि और राष्ट्र अध्यक्ष मौजूद हैं। पहले नाटो देशों की बैठक है। फिर जी 7 देशों की और फिर सबसे आखिर में यूरोपियन काउंसिल देशों की बैठक रखी गई है।