New Update
/anm-hindi/media/post_banners/eNWeVlhIlHTlvtmOikxD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गया। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सूत्रों के अनुसार किन्नौर में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गयी है। साथी गाड़ी पर पत्थर गिरने से आठ की मौत हो गई है।