पैदल यात्रा करते पहुंचे बराकर, संत शरण दास जी के द्वारा भव्य स्वागत

author-image
Harmeet
New Update
पैदल यात्रा करते पहुंचे बराकर, संत शरण दास जी के द्वारा भव्य स्वागत

पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: बृंदावन, अयोध्या, बनारस, गया से मायापुर पैदल यात्रा के दौरान बराकर पहुचने पर संत शरण दास जी का हिन्दू संगठनों द्वारा भब्य स्वागत किया गया। इस संबंध मे परम पूजनीय संत साधु शरण दास महाराज जी ने बताया कि वे पैदल यात्रा करते हुए श्री धाम वृंदावन से श्री राम जन्मभूमि अयोध्या, काशी, प्रयागराज, बनारस, गया होते हुए बंगाल के मायापुर तक जायँगे। पिछले कई दिनों से वे लगातार चलते जा रहे है। इसी बीच उनका जगह जगह पर वीएचपी, आर एस एस, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित हिंदू संगठनों द्वारा उनका भब्य स्वागत किया जा रहा है। आज जब वे बराकर पहुंचे तो संगठन के लोगो द्वारा बेगुनिया चेक पोस्ट तथा बराकर बस स्टैंड मे कुल्टी प्रखंड से श्री राम सिंह के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद, आर एस एस बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश कुमार गुप्ता, जयप्रकाश रवानी, सुरेश यादव, विनोद यादव, जयंतो दास, इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए उपस्थित थे। जहां सभी ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।