/anm-hindi/media/post_banners/76d5OhYbVinr1O71fCuM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने कई फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया है। 80-90 की दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक नीतू कपूर काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर थीं। अब उनके फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है कि फिल्मी पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस अब छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे के साथ-साथ टेलीविजन पर भी अपना जादू चलाया है। इसी कड़ी में अब नया नाम शामिल हो गया वेटरन एक्ट्रेस नीतू कपूर का। आपको बता दें कि वह पहली बार किसी डांसिंग रियेलिटी शो को जज करती नजर आएंगी। हालांकि वह मेहमान के तौर पर कई बार शोज का हिस्सा बनी हैं। कलर्स के शो 'डांस दीवाने जूनियर' का प्रोमो लॉन्च हुआ है, जिसमें नीतू कपूर कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी के साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)