स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत में उछाल देखने को मिला। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़कर खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 123 अंक बढ़कर खुला।
बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की योजना से एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी नजर आया। यदि फेड रिजर्व ब्याज बढ़ाती है तो महंगाई को काबू करने में मदद मिलेगी। बुधवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 418.72 अंक चढ़कर 58,408.02 पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 123.70 अंक बढ़कर 17,439 पर खुला।