स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,778 नए मामले आए हैं. 2,542 लोग डिस्चार्ज हुए और 62 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद से देश में कोरोना के कुल 4,30,12,749 मामले हो गए हैं। वहीं 23,087 एक्टिव केस हैं। रिकवरी की अगर बात की जाए तो कोरोना से कुल 4,24,73,057 लोग रिकवर हुए है। वहीं 62 मौत के बाद देश में कुल मौतें 5,16,605 हो गई हैं। 1,81,89,15,234 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया है।