स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में आम लोगों को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दूसरे दिन भी इजाफा हुआ है। बुधवार सुबह पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 से 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये व डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।