स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: विरोधी को हार के मुंह में धकेलने के लिए सिर्फ विकेट चटकाना ही जरूरी नहीं है, कभी कभी रन ना दे के विरोधी पर दबाव बनाने से भी काम हो जाता है। मतलब विरोधी टीम का स्कोर बोर्ड रोक देना। ठीक वैसे ही जैसा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने किया।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने कोटे की 60 गेंदों में से सिर्फ 11 गेंदों पर ही बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन लेने दिए और बाकी की 49 गेंदें खाली फेंकी। उस पर बांग्लादेशी बल्लेबाज रन बनाने को तरसते दिखे। उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए साथ ही 1 विकेट लिए है। उनकी इकॉनमी 2 से भी कम की रही। इधर जब एक छोर से राजेश्वरी ने इतना प्रेशर बनाया तो उसका पूरा फायदा स्नेह राणा ने उठाया। स्नेह राणा ने 10 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने भी अपने कोटे की 60 गेंदों में से 47 डॉट फेंकी। उन पर बांग्लादेश की खिलाड़ी कोई रन नहीं बना पाई। लेकिन राणा ने बांग्लादेश टीम की अच्छा खासा विकेट चटका दी।