स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत 24 फरवरी को हुई और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय का अनुमान था कि यूक्रेन से करीब 40 लाख शरणार्थी निकलेंगे, लेकिन अब संस्था अपने अनुमान की समीक्षा कर रही है। मार्च की शुरुआत में तो स्थिति ऐसी थी कि लगातार दो दिन दो लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ा, हालांकि अब इस संख्या में कुछ कमी आयी है।