स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नॉर्थ वेल्स में एक प्रॉपर्टी बिक रही है। यंहा अगर आपने ये घर ख़रीदा तो आपको दूर-दूर तक दूसरा कोई शख्स नजर नहीं आएगा। जी हाँ अगर आप अकेले रहना पसंद करते है तो अब देरी किस बात कि है। इस आइलैंड पर आपको अपना घर सिर्फ एक और पड़ोसी के साथ शेयर करना पड़ेगा। टापू पर इन दो घरों के अलावा कोई और घर नहीं है। बता दे इसमें से एक बिक चुका है जबकि दूसरा अभी सेल पर है। इसे खरीदने के लिए आपको करीब 10 करोड़ रुपए देने होंगे।