स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य कश्मीर के श्रीनगर के जूनीमार इलाके के पास आज मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आतंकवादी भी घायल हुआ है लेकिन वह मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।