ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लौटाईं 29 पुरातात्विक वस्तुएं

author-image
New Update
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लौटाईं 29 पुरातात्विक वस्तुएं

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया ने 9वीं शताब्दी की दंडपाणि (शैव भैरव), 10वीं शताब्दी की लक्ष्मी-नारायण और 12वीं शताब्दी की बाल संत संबंदार की प्रतिमाओं समेत 29 कलाकृतियां, चित्र और सजावटी वस्तुएं भारत को लौटाईं। बता दें राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों से अवैध तरीके से देश के बाहर भेजी गईं इन कलाकृतियों को लौटाने के लिए ऑनलाइन बैठक में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का धन्यवाद दिया।