हिमखंड गिरने से दो घंटे पहले अब मोबाइल पर आएगा अलर्ट

author-image
Harmeet
New Update
हिमखंड गिरने से दो घंटे पहले अब मोबाइल पर आएगा अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही हिमखंडों का गिरना शुरू हो जाता है, जिससे कई बार भारी जानमाल का नुकसान भी होता है। अब इससे बचा जा सकता है, क्योंकि अब हिमखंड गिरने की पूर्व सूचना व चेतावनी दो घंटे पहले लोगों के मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से आएगी। लाहौल-स्पीति प्रशासन और रक्षा मंत्रालय के अनुसंधान एवं विकास केंद्र डीजीआरई घाटी के दालंग में इसके लिए अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित करने जा रहा है। आगामी सर्दी का मौसम आने से पहले यह परियोजना तैयार हो जाएगी।

दालंग में लगने वाली अत्याधुनिक तकनीक की ऑब्जरवेटरी सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसपास के दस किलोमीटर के दायरे के मोबाइल टावरों से जुड़ी होगी। इससे हिमखंड गिरने के दो घंटे पहले ही इस दायरे के अंतर्गत मोबाइल टावरों से जुडे़ लोगों तक एसएमएस से इसकी जानकारी पहुंच जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हिमखंड गिरने की शीघ्र सूचना देने वाला ये पहला प्रोजेक्ट होगा। लाहौल घाटी हिमखंड गिरने के लिहाज से बेहद संवेदनशील मानी जाती है। हाल ही में घाटी के पागलनाला में हिमखंड गिरने से एक वाहन बर्फ में दब गया था। हालांकि इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए थे।