/anm-hindi/media/post_banners/OOQIF3IXEmi50OZKwu5a.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साउथ इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म 'आरआरआर' काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब ये इंतजार खत्म होने को है। ये फिल्म 25 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में 'आरआरआर' की पूरी कास्ट जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है। रविवार की शाम आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण और आमिर खान भी दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के सीपी में पूरी कास्ट ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। आरआरआर की स्टार कास्ट दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में रविवार को पहुंची जहां उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ नजर आई। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म आरआरआर के लिए जूनियर एनटीआर और रामचरण को 45-45 करोड़ रुपये फीस मिली है तो वहीं अजय देवगन कैमियो के रोल में दिखाई देंगे। इसके लिए उन्हें 25 करोड़ दिए गए हैं तो वहीं आलिया भट्ट को फिल्म में सीता की भूमिका के लिए 9 करोड़ रुपये फीस मिली है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)