चीन में ओमिक्रॉन बेकाबू

author-image
New Update
चीन में ओमिक्रॉन बेकाबू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन में ओमिक्रॉन वैरिएंट बेकाबू होने से कोविड संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। इससे आर्थिक संकट के हालात पैदा हो गए हैं। प्रांतों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ रहा है। चीन के ही वुहान में 2019 में कोविड की शुरुआत हुई थी। चीन ने कठोर नियमों के जरिये दो वर्ष तक संक्रमण को काबू में रखा, लेकिन पिछले एक-दो सप्ताह से ओमिक्रॉन के कारण दबाव बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, शनिवार को स्थानीय संक्रमण के 1,656 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 1,191 जिलिन, 158 फूजियान, 51 शैनदोंग, 51 गुआंगदोंग और 39 लियोनिंग प्रांत में सामने आए। 81 मामलों में संक्रमित चीन के बाहर से आए थे।