कीव में सरोगेसी से पैदा हुए बच्चों का क्या होगा?

author-image
New Update
कीव में सरोगेसी से पैदा हुए बच्चों का क्या होगा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन की राजधानी कीव में एक बम रोधी आश्रय स्थल में किराये की कोख (सरोगेसी) से जन्मे कम से कम 20 बच्चे अपने विदेशी माता-पिता के यहां आने और उन्हें ले जाने का इंतजार कर रहे हैं। सरोगेसी केंद्रों की कई नर्सें भी आश्रय स्थल में ही रह रही हैं क्योंकि, उनके लिए रोजाना घर जाना-आना बहुत खतरनाक है।