माता-पिता जिंदा होने पर बेटों का संपत्ति पर कोई हक नहीं : बॉम्बे हाईकोर्ट

author-image
Harmeet
New Update
माता-पिता जिंदा होने पर बेटों का संपत्ति पर कोई हक नहीं : बॉम्बे हाईकोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: संपत्ति पर बेटों का हक को लेकर शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। फैसला सुनाते हुए कहा कि जब तक माता-पिता जिंदा हैं तो बेटों का संपत्ति पर कोई हक नहीं होगा। कोर्ट ने एक महिला की याचिका पर यह फैसला दिया है।

सूत्रों के मुताबिक बात यह है कि एक महिला अपने पति का इलाज कराने के लिए अपनी संपत्ति बेचना चाहती थी। पर उसका बेटा मां को संपत्ति बेचने से रोक रहा था। इसके बाद महिला ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता महिला सोनिया खान के पक्ष में फैसला दिया।