स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने बताया है कि वह 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद से उन्होंने रूस को कितना नुकसान पहुंचाया है। यूक्रेन का दावा है कि आज (रविवार) सुबह 11 बजे तक युद्ध में रूस के लगभग 14,700 सैनिक मारे जा चुके हैं। इसके अलावा उसे 476 टैंक, 1487 बख्तरबंद युद्धक वाहन 96 विमान और 118 हेलिकॉप्टर का नुकसान भी उठाना पड़ा है।