रूस ने किया एक और हाइपरसोनिक मिसाइल से हमले का दावा

author-image
New Update
रूस ने किया एक और हाइपरसोनिक मिसाइल से हमले का दावा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस की सेना ने कहा है कि उसने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल ने काला सागर तट पर मायकोलेव बंदरगाह के पास कोस्तियनतिनिवका में यूक्रेन के ईंधन डिपो पर हमला किया। रूस ने लगातार दूसरे दिन रूस ने किंझाल मिसाइल का इस्तेमाल किया।