तेलंगाना में ‘The Kashmir Files’ को लेकर बवाल

author-image
New Update
तेलंगाना में ‘The Kashmir Files’ को लेकर बवाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के नटराज थिएटर में हाल ही में र‍िलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को व‍िवाद हो गया है। दरअसल, जब फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग हो रही थी, तब ‘पाकिस्‍तान ज‍िंदाबाद’ का नारा लगाने के आरोप में दो लोगों को पीटा गया है। इस बात की सूचना स्‍थानीय पुलि‍स ने दी है। पुलि‍स ने बताया कि दोनों लोग स्पष्ट रूप से नशे में थे और उन्होंने कथित तौर पर ये नारे लगाए हैं। पुल‍िस जब थियेटर पहुंची, तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी और पीटने वाले बदमाश वहां से भाग चुके थे। बताया जा रहा है कि थिएटर में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।