एएनएम न्यूज, ब्यूरो: यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन चला रहा नहीं कर पाया है. रूस अब तक राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए बेहद खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने जारी युद्ध में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल का नाम 'डैगर" है। मॉस्को का दावा है कि उसकी 'किंजल' बेहद खतरनाक है और एक बार लॉन्च हो जाने पर दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस उसे नहीं रोक सकता।
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन का गुप्त हथियार गोदाम यूक्रेन के देलिएटिन गांव में बना था, यूक्रेन ने इस गोदाम में भारी मात्रा में गोला-बारूद छिपाकर रखा था। रशियन इंटेलिजेंस ने इस गुप्त गोदाम का पता लगाया और फिर किंजल मिसाइल से हमला कर उसे तबाह कर दिया।