New Update
/anm-hindi/media/post_banners/NP175ggKmmJ9HqakmVDr.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 24 फ़रवरी को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, उसके बाद से दुनियाभर में वैश्विक खाद्य और उर्जा की कीमतों में भारी उछाल आया है।गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में संघर्ष के बढ़ने के साथ-साथ खाद्य पदार्थों से लेकर तेल की कीमतों तक में इजाफा देखने को मिला है। गरीब की थाली महंगी हो रही है। दुनियाभर के लोगों को महंगाई बढ़ने का डर सता रहा है। बीते दिनों एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच जारी जंग अगर जल्द ही शांत नहीं होती तो इसका सबसे ज्यादा असर पूरे एशिया पर पड़ेगा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भारत होगा। भारत में भी वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी दिखने लगी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)