बाइडेन और शी चिनफिंग के बीच आज होने वाली है वार्ता

author-image
Harmeet
New Update
बाइडेन और शी चिनफिंग के बीच आज होने वाली है वार्ता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग शुक्रवार को टेलीफोन पर वार्ता करने वाले हैं। दरअसल, व्हाइट हाउस ने बीजिंग को चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के लिए सैन्य या आर्थिक सहायता मुहैया करना वाशिंगटन और अन्य की ओर से गंभीर अंजाम को न्योता देगा। इस वार्ता की योजना पर तब से काम हो रहा है, जब बाइेडन और शी ने नवंबर में एक डिजिटल शिखर बैठक की थी। हालांकि, यू्क्रेन के खिलाफ रूसी हमलों को लेकर वाशिंगटन और बीजिंग के बीच मतभेदों के इस बातचीत के केंद्र में रहने की उम्मीद है।