वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा के नाम पर ठगने वाले चार गिरफ्तार

author-image
New Update
वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा के नाम पर ठगने वाले चार गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की हेलिकॉप्टर सेवा के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान के कोटा शहर के रहने वाले ये आरोपी हाइटेक साइबर अपराधी हैं, जो दर्जनभर लोगों से पहले ही ठगी कर चुके हैं। आरोपियों को जम्मू के साइबर पुलिस थाने में लाया गया है। ग्लोबल वेक्ट्रा हेली सेवा और श्राइन बोर्ड के सीईओ की तरफ से साइबर पुलिस को शिकायत दी गई थी। साइबर पुलिस ने तकनीकी सहयोग से पता लगाया कि राजस्थान के कोटा शहर से ठगी का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इसके बाद जम्मू से इंस्पेक्टर विक्रम शर्मा, जावेद अहमद और गगनदीप सिंह की टीम कोटा पहुंची। यहां पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान की।