कोरोना के नए वैरिएंट से इजराइल में मचा हड़कंप

author-image
Harmeet
New Update
कोरोना के नए वैरिएंट से इजराइल में मचा हड़कंप

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: इजराइल में मिले नए वैरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इजराइल में कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है। वहां के दो लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट कि पुष्टि हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि वे इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। यह नया वैरिएंट कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट BA.1 और BA.2 का मेल खाता है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के बेन गूरियन एयरपोर्ट पर उतरे दो यात्रियों की RT-PCR रिपोर्ट में यह नया वैरिएंट पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी पूरी दुनिया को इस वैरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इजरायल के पैनडेमिक रिस्पांस चीफ सलमान ज़रका ने इससे खतरे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर चिंतित नहीं हैं। हालांकि, इसपर अभी रिसर्च चल रही है, लिहाजा अभी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है।