प्रधानमंत्री ने 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में क्या कहा ?

author-image
New Update
प्रधानमंत्री ने 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में क्या कहा ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में हिस्सा लिया। उद्घाटन के बाद उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे 2021 बैच के अधिकारियों से बात की।

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में मैंने अनेकों बैचेज के सिविल सर्वेंट्स से बात की है, मुलाकात की है, उनके साथ लंबा समय गुजारा है। लेकिन आपका बैच बहुत स्पेशल है। आप भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अपना काम शुरू कर रहे हैं। हम में से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा। लेकिन आपका ये बैच, उस समय भी रहेगा, आप भी रहेंगे। आजादी के इस अमृतकाल में, अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका आपकी होगी।