स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यही वजह है कि रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-१९ के 2,539 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,01,477 हो गई है। इस बीच 60 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 5,16,132 पर पहुंच गया है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 रह गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।